भारत सरकार ने शिक्षा में किया बड़ा बदलाव। साल में 2 बार दे सकेंगे 12वीं की परीक्षा

साल में 2 बार परीक्षा से छात्रों के लिए सुविधा होगी कि जिस सेमेस्टर में चाहे अपने पसंद के सब्‍जेक्‍ट का एग्‍जाम दे सकेंगे। इसके अलावा कक्षा 11वीं और 12वीं में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के पाठयक्रम को आसान करने की भी सिफारिश की जा सकती है। सदस्यीय संचालन समिति कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए बड़े बदलाव पर भी विचार कर रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में कैसे सुधार करेंगे

 

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर लगातार केंद्र सरकार की तरफ से प्रयास की जा रहे हैं. ऐसे में देश में स्कूली शिक्षा में सिलेबस में बदलाव हो रहे हैं. इसके साथ ही अलग तरीके से नए एग्‍जाम पैटर्न को अपनाने का भी प्रयास हो रहा है. नई राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज NCFFS) तैयार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित पैनल अब बहुत जल्द 12वीं बोर्ड एग्जाम को साल में 2 बार कराने की सिफारिश कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए जुड़े व्हाट्सएप के साथ – Click Hear 

कैसे कराई जाएगी साल में 2 बार परीक्षाएं

 

1 साल में 2 बार परीक्षा से छात्रों के लिए कई सुविधाएं होगी। अब कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 सेमेस्टर में होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा में छात्र अपने हिसाब से उन पेपर की परीक्षा दे सकते हैं जिनकी तैयारी उन्होंने पहले कर रखी है। बाकी बचे पेपर्स का दूसरे सेमेस्टर में एग्जाम दे सकते हैं। छात्र अपने मनपसंद के सब्जेक्ट की एग्जाम दे सकेंगे। जिस सेमेस्टर में चाहे अपने पसंद के सब्जेक्ट का एग्जाम दे सकेंगे। इसकी सिफारिश की जा चुकी है। जल्द ही 12वीं के सभी विद्यार्थी 1 साल में अपने मनपसंद के सब्जेक्ट की एग्जाम साल में दो बार दे सकेंगे। इसी के साथ कक्षा 11वी और 12वीं में science, arts और commerce के पाठ्यक्रम को आसान करने की भी सिफारिश की जा सकती हैं। और इसी के साथ संसदीय संचालन समिति कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए बड़े बदलाव पर भी विचार कर रहा है। इसमें कक्षा 10 के छात्रों के लिए समिति एक वार्षिक प्रणाली का सुझाव दे सकती हैं।

 

जानकारी के अनुसार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सुझाए गए पहल के अनुसार, सिस्टम धीरे-धीरे ‘ऑन डिमांड’ परीक्षाओं की सुविधा की ओर बढ़ेगा।

 

More info   Click Hear 
Home Page   Click Hear