Indira Gandhi Scholarship Form 2022

Indira Gandhi Scholarship Form 2022 बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सी योजनाये चलाई जाती हैं | जिनमे से एक हैं-इंदिरा गाँधी स्कोलेरशिप स्कीम | इस स्कीम के माध्यम से लडकियों को उच्च शिक्षा मिल सके | इसका लाभ वो बेटिया ले सकती हैं जो अपने माता पिता की इकलोती बेटी हैं ये स्कीम यूजीसी द्वारा चलाई जा रही हैं | जिसका लाभ सिंगल गर्ल चाइल्ड अपने उच्च शिक्षा द्वारा ले सकते हैं| इस योजना का लाभ लडकियों को दो साल तक मिलेगा |

Indira Gandhi Scholarship Form 2022 महत्पूर्ण जानकरी

इस स्कीम में छात्रों का चयन यूजीसी की सिलेक्शन कमेटी द्वारा उसकी पिछली कक्षामें परफोर्मेंस के आधार पर किया जायेगा | जिन छात्रों का चयन होगा उन्हें नॉन – प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने हेतु दो साल तक 3100 रूपये महीने की स्कोलेरशिप दी जाएगी |ये राशि सिर्फ 10 महीने ही दी जाएगी |

कोण- कोण कर सकता हैं आवेदन ?

1) इंदिरा गाँधी छात्रवृति योजना के लिए आवेदन इकलोती बेटी होनी चाहिए |

2)जुड़वाँ सन्तान छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकता हैं |

3)जोडवा बच्चो में यदि एक भाई और एक बहिन हैं तो भी बहिन को इस योजना का पात्र मन जायेगा |

4)वहीं एक परिवार में अलग अलग समय पर जन्मे भाई बहिन में से कोई भी पात्र नही माना जायेगा |

5)ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में एडमिशन लिया हो |

How to Apply Indira Gandhi Scholarship Form 2022

इसमें आवेदन करने के लिए आप सब को पहले नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा | उसके बाद आप निचे दी गयी प्रकिर्या के अनुसार आवेदन पूरा कर सकते हैं |

1.आवेदन हेतु सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइड (www.ugc.ac.in/ugc_schemes) पर जाएँ |

2.अब आपको post-Graduate Indira Gandhi Scholarship For Single Girl child स्कीम के सेक्शन पर जाना हैं |

3.इस सेक्शन के तहत डाई गये See details info पर क्लिक करना हैं|

4.इसके बाद अगले पेज पर आपको Apply now बटन पर क्लिक करना हैं |

5.अब बताये गये दिशा -निदेर्शो का पालना करते हुए आवेदन फॉर्म भरे |

6.आवेदन हेतु सभी दस्तावेज अपने साथ रखें |

7.सभी जानकारी दर्ज़ करने के बाद और सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें |

Indira Gandhi Scholarship Form 2022 आवश्यक दस्तावेज

Indira Gandhi Scholarship में आवेदन करने के लिए आप को in दस्तावेजो की आवश्कता होगी |

1.आवेदन का आधार कार्ड

2.परिवार की इकलोती बेटी का प्रमाण

3.बैंक खाते के पासबुक की फोटोकॉपी

4.बैचलर डिग्री की मार्कशीट

5.प्रवेश पत्र की कॉपी पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ

Important Links
Official Website Click Here
Home Page Click Here