Ladli Bahana Yojana 2023: इस योजना से महिलाओं को मिलेगा फायदा

 

MP Ladli Bahana Yojana Guidelines: मई के महीने में इनका परीक्षण कर 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंच जाएंगे. हर महीने की 10 तारीख को खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे।

 

Ladli Bahana Yojana 2023 

लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट जी ने मंजूरी दे दी है। शिवराज सरकार अब प्रदेशभर की बेटियों को इसका लाभ देने की तैयारी में है. इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि राज्य की कम से कम एक करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी 1 साल के ₹12000 की धनराशि प्रदान करेंगे।

इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज ने बताया था कि सरकार 5 मार्च से लाडली बहन योजना लेकर आ रही है. वहीं, मार्च-अप्रैल से इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे. मई के महीने में इनका परीक्षण कर 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंच जाएंगे. हर महीने की 10 तारीख को खाते में पैसे डाल दिए जाएंगे. सीएम शिवराज ने इस बारे में जानकारी दी।

 

Ladli Bahana Yojana 2023 शुरुआत कब से होगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी इस योजना को 5 मार्च को योजना लांच करेंगे और 15 मार्च से फॉर्म भरे जाएगें । 5 मार्च को इस योजना को लांच किया जाएगा लेकिन 15 मार्च से फॉर्म भरे जाएंगे. इस योजना में परिवार की आय ढाई लाख से अधिक होने, आयकर दाता होने के अलावा सांसद, विधायक, निकायों के जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी, पेंशन ले रहे परिवार, ट्रैक्टर सहित चार पहिया वाहनों के मालिक और राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी योजना के तहत 1 हजार रुपए प्रति माह तक योजना का लाभ ले रही महिलाएं पात्र नहीं होंगी।

 

Ladli Bahana Yojana 2023 से महिलाएं आर्थिक रुप से स्वतंत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 28 जनवरी को संपूर्ण मध्यप्रदेश के गैर आयकरदाता परिवारों की लाड़ली बहनों को एक हजार रुपए महीने देने की घोषणा की थी. इस योजना को मंजूरी देने आज शनिवार को कैबिनेट में इसे पेश किया गया. लाड़ली बहनों को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलंबन के लिए यह एक हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा. बल्कि महिलाएं आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होंगी. योजना में स्थानीय निवासी, विवाहित महिलाएं जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी शामिल रहेंगी, जिन्होंने एक जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण किए हैं और 60 वर्ष से कम आयु की हैं. इसमें अविवाहित महिलाओं को लेकर कोई बात नहीं कही गई है।

Ladli Bahana Yojana 2023 की शर्तें

 

इस योजना में कई महत्वपूर्ण शर्ते रखी गई है कि जिन परिवारों की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक होगी वह महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी. शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहे और वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक, भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य, निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि पंच और उपसरपंच को छोड़कर, ऐसे परिवार जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन हो, चार पहिया वाहन हो, ट्रैक्टर हो जो महिला स्वयं भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी भी योजना में एक हजार रुपए प्रतिमाह से अधिक राशि प्राप्त कर रही हो, वे इसके लिए अपात्र होंगी।

5 मार्च से आवेदन लेना प्रारंभ करेंगे: सीएम शिवराज

 

Important links

Ladli Bahana Yojana 2023 Click Hear 
More Information   Click Hear 
Join WhatsApp  Click Hear