LPG Cylinder 2023

एल पी जी सिलेंडर के दाम हुए सस्ते

एलपीजी सिलेंडर आज से 100 रुपये सस्ता हो गया है इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सस्ता हुआ इंडियन ऑयल की ओर से आज यानी 1 सितंबर को रसोई गैस की नई दरें जारी की गई हैं जिसके मुताबिक दिल्ली में इंडेन सिलेंडर 91.50 रुपये कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता हो जाएगा| यह कमी दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है| बता दें कि यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुआ है जबकि 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर 6 जुलाई की दर से ही मिल रहा है आपको बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी|

19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की नई दरे :-

आज से दिल्ली में 19 किलो का रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा वहीं पहले यह कोलकाता में 2095.50 रुपये में उपलब्ध था लेकिन 1 सितंबर 1995.50 से यह रुपये में उपलब्ध है कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत आज से मुंबई में 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये हो गई है|

14.2 किलो वाले सिलिंडर के रेट रूपए में :-

  • लखनऊ :- 1090.5
  • उदयपुर :- 1084.5
  • आईजोल :-  1205
  • श्रीनगर :- 1169
  • बेंगलुरू :- 1055.5
  • कन्या कुमारी :- 1137
  • अंडमान :- 1129
  • रांची :- 1110.5
  • शिमला:- 1097.5
  • डिब्रूगढ़:- 1095
  • लेह :- 1299
  • इंदौर :- 1081
  • कोलकाता :- 1079
  • देहरादून :- 1072
  • चेन्नई :- 1068.5
  • आगरा :- 1065.5
  • चंडीगढ़ :- 1062.5
  • विशाखापट्टनम :- 1061
  • अहमदाबाद :- 1060
  • पटना :- 1142.5
  • भोपाल :- 1058.5
  • जयपुर :- 1056.5
  • दिल्ली :- 1053
  • मुंबई :- 1052.5

घरेलू सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ :-

6 जुलाई से घरेलू  एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है यानी सिलेंडर अभी भी उसी कीमत पर मिलेगा दिल्ली में इंडेन एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये होगी|

गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी| उस समय वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कटौती की गई थी| दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी इस कमी के बाद कीमत 1976.50 रुपये हो गई|

बिहार में रसोई गैस की कीमते :-

सरकारी तेल और गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में संशोधन किया है हालांकि इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलेगी| क्योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को वही रखा गया है हालांकि कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है नई दरें 1 सितंबर से लागू हो गई हैं 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है| इसकी कीमत 1151.00 रुपये ही रखी गई है पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी पहले की तरह 423.50 रुपये रह गई|

10 किलो कंपोजिट सिलेंडर की कीमत जस की तस :-

बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने कहा कि 10 किलो मिश्रित सिलेंडर की कीमत भी 826.50 रुपये पर स्थिर रखी गई है| अगस्त में भी यही कीमत थी हालांकि 19 किलो के कमर्शियल  सिलेंडर की कीमत 2250.00 रुपये से घटाकर 2150.00 रुपये कर दी गई है| इसकी कीमत में 100 रुपये की राहत दी गई ह इसी तरह 45.5 किलो के वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 5618.00 रुपये से घटाकर 5368.00 रुपये कर दी गई है| इसकी कीमत में 250 रुपये की राहत है नई एलपीजी दरें एक सितंबर से लागू हो गई हैं|