Rajasthan E-Sakhi Scheme 2023:राजस्थान ई-सखी योजना डिजिटल ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन शुरू,प्राप्त करें योजना का लाभ।

Rajasthan E-Sakhi Scheme 2023:देश की महिलाओं के अच्छे भविष्य के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं वर्ष में देश में लागू की जाती है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाएं लायी जाती है जिसके तहत महिलाओं के जीवन में सुधार आता है और उनको लाभ प्राप्त होता है। तथा राजस्थान में शुरू की गयी योजनाएं सफल भी होती है। दोस्तों इस बार राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में राजस्थान ई-सखी योजना 2023 को शुरू किया गया है इस योजना के तहत महिलाओं को डिजिटल माध्यम से शिक्षित किया जायेगा।हर जगह शिक्षा महत्वपूर्ण है। राजस्थान सरकार ने शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। इस श्रृंखला में राजस्थान सरकार ने “ई-सखी योजना” शुरू की है। यह योजना महिलाओं को डिजिटल साक्षर करने के लिए एक पोर्टल लाया है। राजस्थान ई सखी पोर्टल से घर बैठे डिजिटल साक्षर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा। ई सखी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से डिजिटल ट्रेनिंग का हिस्सा बनना चाहने वाली महिलाएं आसानी से फ्री आवेदन कर सकती हैं।राजस्थान की इ-सखी योजना में महिलाएं कैसे शामिल हो सकती हैं? साथ ही, इस पोर्टल से महिलाओं को किस तरह की शिक्षा मिलेगी? पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan E-Sakhi Scheme 2023 Registration

ई-सखी योजना
योजना का नाम “ई – सखी योजना”
पोर्टल से लाभ महिलाओं को डिजिटल साक्षर होने में मदद मिलेगी
कब शुरू की गई 12 जून 2011
आवेदन मोड़ ऑनलाइन/ऑफलाइन
राज्य राजस्थान
ट्रेनिंग हेतु अनुदान 2500/-
वेबसाइट esakhi.rajasthan.gov.in

purpose and benefits Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई महिला साक्षरता मुहिम के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म पोर्टल के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित करने का प्रण लिया गया है। पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को घर बैठे डिजिटल माध्यम से शिक्षित करना है। ताकि महिला सशक्तिकरण को बल मिल सके। सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब महिलाओं को डिजिटल ट्रेनिंग के साथ-साथ 2500/- रुपए का आर्थिक अनुदान भी दिया जाएगा। अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा। पहले 1000/- रुपए ट्रेनिंग शुरू करने पर तथा 1500/- रुपए ट्रेनिंग समाप्त होने के पश्चात सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। आइए जानते हैं इ-सखी पोर्टल के माध्यम से महिलाओं को क्या क्या लाभ होगा:-

  • योजना से महिला सशक्तिकारण में मदद मिलेगी तथा प्रदेश की महिलाओ के ज्ञान में वृद्धि होगी।
  • योजना अंतर्गत राजस्थान सरकार ने 1.5 लाख स्वयंसेवकों का नामांकन किया है। जो कि अपने गाँव और शहर की कम से कम 100 महिलाओ को डिजिटल सेवाओ का उपयोग करना सिखाएँगे (डिजिटल ट्रेनिंग देंगे)।
  • ई- सखी योजना का प्रथम उद्देश्य गाँव के हर घर के कम से कम एक महिला को डिजिटल साक्षरता प्राप्त हो।
  • सरकार का उद्देश्य है अधिक से अधिक महिलाएं इस डिजिटल मिशन से जुड़े।
  • ई-सखी मोबाइल एप 12 एम बी का है और यह DoI & डिजिटल C , GoR द्वारा रन होगा।

Eligibility and Required Criteria for Rajasthan E-Sakhi

ई सखी डिजिटल ट्रेनिंग योजना में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवार को निचे दिए गए योग्यता मानदंड को पूर्ण करना चाहिए :-

  • आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • सभी आवेदक की वैध भामाशाह आई डी कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना खुद का स्मार्ट फोन होना चाहिए।
  • आवेदक की एक वैध ईमेल आई डी होना चाहिए और आवेदक की सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी होना चाहिए।

Required documents of Rajasthan E-Sakhi Yojana Registration 2023

यदि आप राजस्थान ई सखी योजना में आवेदन चाहते है तो आपको नीचे दिए गए जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी होनी चाहिए।

  • मोबाइल नम्बर
  • आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा सर्टिफिकेट
  • ई मित्र योजना
  • ईपीडीएस योजना
  • भामाशाह स्वास्थ्य पेंशन योजना
  • राजस्थान संपर्क
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

How to apply E-Sakhi Yojana Registration 2023 online?

  • ई सखी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास ई सखी योजना होना चाहिए।
  • इसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • उसके बाद होम पेज पर पर ई सखी योजना  लिखा होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको राजस्थान साइन ऑन आइडेंटिटी (एसएसओ आईडी) पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको लॉगिन कर सकते हैं।
  • एसएसओ आईडी  की सहायता से ही आप योजना में आवेदन कर पाएंगे।
  • यदि जो महिला योजना में आवेदन कर रही है और उनकी एसएसओ आईडी  नहीं है तो सबसे पहले उनको एसएसओ आईडी  में आवेदन करना होगा उनको साइन अप टैब पर क्लिक करना होगा। एसएसओ आईडी  बन जाने के बाद ही महिला योजना में आवेदन कर सकती है।
  • योजना में महिला आवेदक आधार कार्ड, Gmail ID तथा भामाशाह कार्ड से ही अपना आवेदन कर सकती है।
  • जैसा ही आपका योजना में आवेदन सफल हो जायेगा उसके बाद ई सखी योजना के माध्यम से आपसे कांटेक्ट किया जायेगा।

FAQ’s Rajasthan E-Sakhi  Registration 2023

प्रश्न 1- राजस्थान ई – सखी पोर्टल क्या है?

उत्तर:राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से साक्षर करने हेतु डिजिटल पोर्टल की शुरूआत की है। इसी पोर्टल को राजस्थान ई- सखी पोर्टल का नाम दिया गया है।

प्रश्न 2- ई – सखी पोर्टल पर आवेदन हेतु कितना शुल्क लगेगा?

उत्तर: ई – सखी पोर्टल पर महिलाओं को किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना हैं। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रश्न 3-ई – सखी पोर्टल पर कौन सी महिलाएं ट्रेनिंग हेतु आवेदन कर सकती है?

उत्तर: पोर्टल पर सरकार द्वारा किसी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई है। अर्थात कोई भी महिला डिजिटल का ट्रेनिंग हेतु निशुल्क आवेदन कर सकती हैं।