Rajasthan GNM Admission form 2022 राजस्थान जीएनएम एडमिशन 2022 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 17 अक्टूबर से शुरू

निदेशालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, राजस्थान जयपुर के अधीन राजकीय तथा निजी क्षेत्र में संचालित नर्सिंग स्कूलों में सत्र 2022 – 23 हेतु प्रारम्भ होने वाले जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी तीन वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (जिसमें छः माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है) में प्रवेश हेतु योग्य महिला / पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र (Online Application Form ) आमंत्रित किये जाते है। Rajasthan Gnm Admission 2023, ऑनलाईन आवेदन करने की दिनांक 17.10-2022 प्रातः 10:00 बजे से 10.11.2022 (मध्यरात्रि) तक निर्धारित हैं। आवेदन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता, योग्यता एवं आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध करवाई गई है। सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, (OBC) अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 110 /- रूपये की फीस ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी उक्त शुल्क जमा कराया जा सकता है। उक्त प्रशिक्षण कोर्स हेतु आवेदन एवं प्रवेश की शर्तों का विवरण निम्नानुसार है।

 

Rajasthan GNM Course Application Form 2022 Overview 

Department Name  Rajasthan Nursing Council 
Course  Rajasthan General Nursing And Midwifery (GNM)
Application Form  17 October 2022

10 November 2022

Education  10+2
Candidate Male & Female Both

 

Rajasthan GNM Admission Online Form 2022 Application Fees

 

आवेदन पत्र ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे ( क्रेडिट / डेबिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग ) से निर्धारित शुल्क देकर जमा करा सकते है। जिसकी रसीद ऑनलाईन ही प्राप्त होगी । ई-मित्र जो राजस्थान सरकार से अधिकृत हो के माध्यम से शुल्क जमा करवा कर रसीद प्राप्त कर लेवे। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये शुल्क ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है। ई-मित्र शुल्क पृथक से देय होगा। आवेदक द्वारा जमा की गयी आवेदन शुल्क राशि किसी भी परिस्थिति में वापस नही लौटायी जायेगी ।

OBC/Ganral          SC/ST

आवेदन शुल्क      ₹ 220/-                ₹110/-

 

Age Limit

दिनांक 31.12.2022 को न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 28 वर्ष (पुरूषों हेतु ) तथा न्यूनतम 17 वर्ष एवं अधिकतम 34 वर्ष (महिलाओं हेतु) निर्धारित है। अनुसूचित जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी । जन्म तिथि के प्रमाण हेतु सैकेण्डरी उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका / प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति ऑनलाईन आवेदन के साथ स्केन कर अपलोड करनी होगी। विभागीय कोटे में प्रवेश हेतु स्थायी कार्मिक अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी तथा स्थायी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी।

 

Education Qualification 

• वर्तमान मे आईएनसी / राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होगी।

• जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, कैमेस्ट्री व बॉयलोजी विषयों से उत्तीर्ण) के अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता देय होगी।

• यदि जीव विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी उपलब्ध नही हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु उसी जाति वर्ग में विचार किया जायेगा ।

• सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग (OBC), अति पिछडा वर्ग ( MBC) एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिये 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 35 प्रतिशत न्यूनतम प्राप्तांक अनिवार्य हैं।

 

Selection Process 

प्रशिक्षण हेतु महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का चयन 80:20 के अनुपात में होगा। किसी वर्ग / श्रेणी में महिला अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने की स्थिति में उसी वर्ग / श्रेणी के पुरूष अभ्यर्थियों को प्रवेश देय होगा । प्रशिक्षण में चयन हेतु नियमानुसार राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जावेगी । अतः राजकीय / निजी नर्सिंग संस्थानों हेतु एक ही ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना होगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य स्तरीय मेरिट सूची तैयार की जाकर आरक्षण के वर्गवार राजकीय / निजी संस्था में उपलब्ध रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर आवंटन किया जावेगा।

 

Rajasthan GNM Admission Course Fees 2022

  • राजकीय प्रशिक्षण स्कूल ₹4000/- व ₹10000/- रुपए वार्षिक
  • निजी प्रशिक्षण स्कूल ₹50000/-  वार्षिक
Tuition Fees  7000/-
Library Fees 1000/-
Sports Fees 1000/-
Student Welfare Development Fund  1000/-
Total amount  10,000/-

 

Important Links

Rajasthan GNM Course Admission 2022 Form Start  17 October 2022

10:00 AM

Rajasthan GNM Course Admission 2022 Last Date  10 November 2022
Apply Online  Click Here 
Official Notification  Click Here 
Official Website  Click Here 
Home Page  Click Here