Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme :राजीव गांधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस 2023-2024

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme: बहुत से विद्यार्थी पढ़ाई में होशियार होने के बावजूद भी पैसों की कमी के कारण अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। राजस्थान की राज्य सरकार विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता करने के लिए कई योजनाओं को चला रही है। ऐसी ही एक योजना जो राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, इसका नाम “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस” है।योजना को शुरू करने के पीछे राजस्थान सरकार का प्रमुख उद्देश्य उन जरूरतमंद विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो इस योजना के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं व ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च प्रोग्राम स्तर पर निर्धारित विषयों में विदेश में उच्च अध्ययन करना चाहते हैं।राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की याद में राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की घोषणा की गई थी। Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence योजना के तहत राजस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

यदि आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं और अपनी उच्च शिक्षा के लिए सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपकी सहायता कर सकता है। Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence के लिए आवेदन करने की क्रमवार प्रक्रिया के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विवरण जैसे-चयन प्रक्रिया, अंतिम तिथि, अनिवार्य योग्यता आदि जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

Overview of Rajiv Gandhi Scholarshipfor Academic Excellence Scheme

राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना।
योजना का नाम राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना।
किसने आरंभ की राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग।
लाभार्थी विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहयता प्रदान करायी जाती है।
स्कीम शुरू की गई तिथि 6 अक्टूबर 2021.
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल द्वारा।

 

benefits under the Rajiv Gandhi Scholarshipfor Academic Excellence Scheme

-राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है :-

  • सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10 लाख रुपए का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।
  • पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण आदि के लिए 1 लाख रुपए का वार्षिक आकसिम्क व उपकरण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
  • भारतीय रुपए में वास्तविक वीज़ा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।

Eligibility of Rajiv Gandhi Scholarshipfor Academic Excellence Scheme

-राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित व्यक्ति छात्र होंगे:-

  • राजस्थान का निवासी होना चाहिए ।
  • आयु 35 साल से कम ।
  • परिवार की वार्षिक आय 8 से 25 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

Required documents of Rajiv Gandhi Scholarshipfor Academic Excellence Scheme 2023

-राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-

  • जनाधार कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • जाती प्रमाण पत्र।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
  • शैक्षिणक संसथान द्वारा प्रदत्त प्रवेश पत्र।
  • शैक्षिणक संसथान द्वारा जारी शुल्क विवरण।
  • स्वघोषणा सह क्षतिपूर्ति बांड।
  • बैंक खाते का विवरण।
  • पासपोर्ट तथा वीजा।

profit making process

  • योजना में आवेदन करने हेतु विद्यार्थी स्वयं राजस्थान एसएसओ(SSO) through the Rajasthan SSO portal .पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकता है।
  • विद्यार्थी अपने नज़दीकी ई-मित्र केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकता है।
  • सवप्रथम विद्यार्थी को अपने जनाधार की सभी जानकारी को अपडेट करवाना होगा।
  • जनाधर अपडेट करने के उपरांत ही विद्यार्थी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेगा।
  • सबसे पहले तो आवेदक को राजस्थान एसएसओ (SSO) register पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • इसमें जनाधार आईडी द्वारा ही रजिस्टर करे।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग पोर्टल में ऑनलाइन स्कॉलरशिप बटन पर क्लिक करे।
  • जिसमे राजीव गाँधी स्कालरशिप हेतु मार्ग निर्देशाथ्र सामग्री उउलब्ध है।
  • जिसे पड़ने के उपरांत अप्लाई फॉर स्कालरशिप पर क्लिक करे।
  • इसके एसएसओ (SSO) लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आवेदक लॉगिन करे।
  • राजस्थान सिंगल साइन-ऑन (SSO) गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान के वेब पेज पर सिटीज़िन एप्प्स (G2C) पर क्लिक करे।
  • इस पर बने आइकॉन म से स्कालरशिप (CE, TAD, Minority) पर क्लिक करे।
  • इसके उपरांत स्टूडेंट/छात्र पर क्लिक करे। अपने नाम पर क्लिक करे।
  • अपना आधार नंबर डाले, इसके उपरांत अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सेव करे।
  • प्राप्त शिक्षा इत्यादि का विवरण डाले, इसके उपरांत अर्जित की जाने वाली शिक्षा का विवरण भरे।
  • देश एवं विश्वविद्यालय का विवरण डेल एवं एडमिशन लेटर व फीस का विवरण डाले तथा सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • सम्पूर्ण भरने एवं दस्तावेज़ अपलोड करने के उपरांत फॉर्म सबमिट कर दे।

FAQ Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme

प्रश्न 1-  राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

उत्तर :राजस्थान राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार जिनकी आयु वर्तमान शैक्षणिक वर्ष की 1 जुलाई को 35 वर्ष से अधिक नहीं है, वे सभी राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 2- राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में कौन-कौन से कोर्स के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं?

उत्तर: राजीव गाँधी स्कॉलरशिप के तहत पोस्ट डॉक्टोरल (अधिकतम अवधि 1.5 वर्ष), पीएच.डी. (अधिकतम अवधि 3 वर्ष), पोस्ट ग्रेजुएशन (अधिकतम अवधि 2 वर्ष), ग्रेजुएशन (अधिकतम अवधि 4 वर्ष) के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त की जा सकती है। |