RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 : दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 : राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2023-24 हेतु दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 28 अक्टूबर 2023 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। आवेदन की अन्तिम दिनांक 18 नवंबर 2023 सांय 5 बजे तक है। आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट: www.rajuvas.org पर उपलब्ध है। राजस्थान 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए संपूर्ण विस्तृत जानकारी हमने नीचे उपलब्ध करवा दी है अभ्यर्थी एक बार पढ़ करके अपनी योग्यता की जांच करने के बाद ही आवेदन करें तथा ऑफीशियल नोटिफिकेशन को भी डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24

नोटिफिकेशन जारी , यहां से करें ऑनलाइन आवेदन – राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के संघटक तथा सम्बद्ध राजकीय एवं निजी पशुपालन डिप्लोमा संस्थानों में सत्र 2023-24 हेतु पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम (दो वर्ष कोर्स वर्क और छह माह का प्रायोगिक प्रशिक्षण) में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है । दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 28 अक्टूबर 2023 प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित है। आवेदन की अन्तिम दिनांक 18 नवंबर 2023 सांय 5 बजे तक है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 Age Limit

राजुवास बीकानेर में दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यार्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यार्थियों की 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है। आयु सीमा संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 Education Qualification

राजुवास बीकानेर में दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए बहुत से अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नहीं है कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए तो उनको बता दें कि राजूवास बीकानेर में 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में फिजिक्स, केमिस्ट्री व जीव विज्ञानं या कृषि संकाय (बायोलॉजी / एग्री.बायोलॉजी / एग्री.जूलॉजी और एग्री. के साथ। वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में वनस्पति विज्ञान / जूलॉजी और वनस्पति विज्ञान) के साथ पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों का प्रवेश 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा के अंको के आधार पर ही होगा। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले जिसको डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 Application Fees

राजुवास बीकानेर में दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं उनको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा यह सभी वर्गों के लिए ₹1500 तय किया गया है जो भी अभ्यर्थी राजूवास बीकानेर में 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं वह डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 Educational Fee

राजूवास बीकानेर में 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए एजुकेशनल फीस की जानकारी लेना चाहते हैं उनको बता दें कि अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम का व्ययसायिक शुल्क ₹40000 है जो एक ही क़िस्त में जमा करवाने है। बस्सी चक जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के राजकीय संस्थानों में व्ययसायिक शुल्क नहीं लिया जायेगा। अभ्यर्थी अपने अकाउंट या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य के अकाउंट से ही आवेदन शुल्क भरे। विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके एक बार अवश्य पढ़ ले ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2023-24 Selection Process

अभ्यार्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है। संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फार्म में दी गई संस्थान पसंद वरीयता राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कम्प्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा।