[RJSSY]Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration 2023 ऐसे करे राजस्थान जननी-शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन…..

Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration 2023 राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया जननी शिशु सुरक्षा योजना जिसके अंतर्गत गर्ववती महिलाओ को 1400 रुपए का लाभ और प्रसव संबंधी नि:शुल्क इलाज सुबिधा उपलब्ध कराया जाता है.राजस्थान जननी सुरक्षा एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत गर्ववती महिला को प्रसव से सम्बंधित दवाई, सिजेरियन ऑपरेशन, जाँच सुबिधाए, रक्त सुबिधाएं वाहन की सुबिधाएं इतियादी सभी सुबिधाएं नि:शुल्क सरकार द्वारा प्रदान किए जाते है.राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में राजस्थान सरकार ने भी 12 सितम्बर, 2011 से केन्द्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना को राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान जननी-शिशु सुरक्षा योजना’ के रूप में प्रारम्भ की गई है।राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा के अंतर्गत ग्रामीण महिला को 14000 रुपए दिए जाते है एवं आशा सयोगिओ को 300 रुपए और प्रसव से पूर्व 300 रुपए सहायता राशी दी जाती है.इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के महिला को 1000 रुपए दिए जाते है एवं आशा सहयोगियो को 300 और प्रसव से पूर्व 300 रुपए सहायता राशी दी जाती है.

इस योजना की शुरुआत 1 जून 2011 में की गई थी जिसके तहत गर्ववती महिला या प्रसव के 30 दिन तक इस योजना का लाभ ले सकती है.ऐसे में यदि आप भी Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.इस आर्टिकल हम जानेंगे राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन कैसे करे? राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा के लाभ क्या-क्या है? इसके लिए कौन योग्य है एवं क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

Janani Shishu Suraksha Yojana Registration Rajasthan

जननी शिशु सुरक्षा रजिस्ट्रेशन
योजना का नाम राजस्थान शुभ शक्ति योजना
लाभार्थी गर्ववती महिला
कब शुरू की गई 12 जून 2011
आवेदन मोड़ ऑनलाइन/ऑफलाइन
राज्य राजस्थान
लाभ 1000-1400
वेबसाइट rch.nhm.gov.in

Benefits of Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana

अधिकांश तौर पर देखा गया है गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार नहीं मिलने की वजह से प्रसव के दौरान शिशु या माता की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में परिवार को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। Rajasthan JSY का मुख्य उद्देश्य है मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में हो रही वृद्धि को कम किया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास जारी हैं। RJSY से गर्भवती महिलाएं तथा नवजात शिशु को होने वाले फायदे इस प्रकार हैं:-

Benefits of Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana

  • सभी वर्ग की महिलाएं जो सरकारी चिकित्सा संस्थानों अथवा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों पर प्रस्तुत करवाती हैं .उन्हें योजना लाभ दिए जायेंगे।
  • BPL परिवार की महिलाएं जिनका घरेलू प्रसव होता है तो भी उनको इस योजना के अंतर्गत लाभ दिए जायेंगे ।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव करवाने पर 1400 नगद सहायता दी जाएगी। ₹300 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर तथा 300 रूपये प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर दिए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने पर 1000 रूपये की नगद सहायता राशि दी जाएगी | ₹ 200 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर तथा 200 रूपये प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर दिए जाएंगे।
  • BPL परिवार की सभी महिलाओं को घरेलू प्रसव पर 500 रूपये दिए जाएंगे।

Required documents of Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration 2023

  • BPL राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक/अकाउंट नंबर
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • सरकारी हॉस्पिटल द्वारा जरी डिलीवरी सर्टिफिकेट.

How to apply Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration 2023 online?

  • श्रम विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट rch.nhm.gov.in पर सबसे पहले उम्मीदवार जाएँ।
  • तब आपके सामने वेबसाइट का मुखपृष्ठ खुल जाएगा।
  • आप इस पेज पर राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • आप क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछा गया विवरण भरना होगा।
  • तब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जो नीचे दिखाया गया है।
  • इससे आपका राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाता है।

इस प्रकार से ऊपर बताये गए क्विक प्रोसेस  को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा योजना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

FAQ Rajasthan Janani Shishu Suraksha Yojana Registration 2023

प्रश्न 1- राजस्थान जननी सुरक्षा कब लागु की गई?

उत्तर:राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा 12 सितम्बर 2012 में शुरू की गई.

प्रश्न 2- राजस्थान जननी सुरक्षा क्या है?

उत्तर: राजस्थान जननी शिशु सुरक्षा राजस्थान के गर्ववती महिलाओ के लिए शुरू किया गया एक योजना है जिसके अंतर्गत गर्ववती महिलाओ को 1400 रुपए सहायता राशी और प्रसव सम्बन्धी नि:शुल्क इलाज कराया जाता है.

प्रश्न 3- जननी शिशु सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते है?

उत्तर: ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ को 1400 रुपए नगद सहायता राशी एवं आशा सहयोगियों को 300 रुपए और 300 प्रसव पूर्व सहयोग राशी दी जाती है.