UPPSC APO Mains Online Form 2022

UPPSC APO Mains Online Form 2022 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोसिक्युसन ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती हेतु प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हाल ही में किया गया था अब आयोग के द्वारा UPSSC APO 2022 के लिए मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन जरी किये जा रहे है| ऐसे में जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके है, वे निचे दिए गये लिंक से मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|इस परीक्षा के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निचे दी गये तालिका के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा और इस से सम्भंदित जानकारी प्राप्त कर सकते है|

UPPSC APO Mains Recruitment 2022 Details

भर्ती का नाम यूपीपीएससी एपीओ मेन्सऑनलाइन फॉर्म 2022
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग
पद का नाम असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर (APO)
आवेदन मोड़ ऑनलाइन
विज्ञापन संख्या A-3/E-1/2022
पदों की संख्या 44 पद
केटेगरी ऑनलाइन फॉर्म
अधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/

UPPSC APO Mains Online Form 2022 Important Dates

आवेदन की शुरुआत 27/09/2022
आवेदन करने की आखिरी तारिख 12/10/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारिख 12/10/2022
फॉर्म मॉडिफाई करने की अंतिम तारिख 12/10/2022
फॉर्म पूरा करने की अंतिम तारिख 12/10/2022
हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारिख 19/10/2022

Application Fee

जनरल/ओबीसी 225/- रूपए
एससी/एसटी 105/- रूपए
दिव्यांग 25/- रूपए

UPPSC APO Mains Recruitment 2022 Education Qualification

पद का नाम पदों की संख्या योग्यता
असिस्टेंट प्रोशिक्युशन ऑफिसर (APO) 44 केवल प्रारंभिक परीक्षा पास उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है|

 

How To Apply UPPSC APO Mains Online Form 2022
  1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है|
  2. इसके बाद इस भर्ती को अप्लाई करना है|
  3. अब पूछी गये जानकारी को उम्मीदवार द्वारा सही सही भर देना है लेकिन ख्याल रहे की भरी गयी जानकारी बिलकुल सही हो|
  4. अब अपनी केटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है|
  5. अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है
Important Links
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Modify / Edit Form Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here